Michael Holding feels IPL and T20 Format is not good for Cricket| Oneindia Sports

2021-06-29 48



Michael Holding, one of the legendary West Indies fast-bowling battery in his heydays, made no bones about his disdain for the T20 format, going to the extent of saying that he didn't even consider it cricket. Holding, was speaking to the Indian Express, and the old school fast bowler minced no words when he said that winning a T20 tournament was not the revival of a team because it was not even cricket.

T20 क्रिकेट का विस्तार पिछले दस सालों में काफी हुआ है. फटाफट क्रिकेट के दौर में टेस्ट क्रिकेट का कहीं न कहीं नुक्सान हुआ है. अब तो हर देश साल में एक बार खुद की लीग करवा रहा है. IPL के तर्ज पर कई लीग्स अब चल पड़ी है. ऐसे में ODI क्रिकेट भी काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. टेस्ट तो बाद की बात है. ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि T20I की वजह से क्रिकेट का नुक्सान हो रहा है. अब तो खिलाड़ी अपने देश का साथ छोड़ कई लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं. खैर, Michael Holding. विंडीज के महान गेंदबाज Michael Holding ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है. जिसपर खूब चर्चा हो रही है.

#MichaelHolding #WestIndies #T20ICricket